January 22, 2025

रतलाम गैंगरेप :पुलिस ने सभी आरोपियों का निकाला जुलूस ,रास्ते भर लोगों ने कोसा: देखिये लाइव वीडियो

rtm po

रतलाम 30 सितंबर (इ खबर टुडे ) प्रदेश सहित पूरे देश में हलचल मचाने वाला रतलाम गैंगरेप हर तरफ चिंता का विषय बना हुआ है। औद्योगिक पुलिस द्वारा सोमवार शाम 5:30 बजे थाने से आरोपियों का जुलूस निकाला गया। जुलूस राम मंदिर होते हुए सैलाना ब्रिज,लोकेंद्र टाकीज ,जेल रोड होते हुए जिला अस्पताल पहुंचा। जुलुस में मुख्य आरोपियों को नाबालिक होने के कारण जुलुस में शामिल नहीं किया गया।

जिला अस्पताल में आरोपियों का मेडिकल करने हेतु लाया गया था। जुलूस के अंतर्गत सभी आरोपियों को पुलिस जवानों के घेरे में रखा गया था ,मामले की गंभीरता के चलते सभी आरोपियों के चेहरे को काले कपड़े से ढका गया था। जुलूस के दौरान रास्ते के राहगीरों ने आरोपियों को खूब कोसा एवं गालियां दी।

 

देखिये लाइव वीडियो

 

 

जुलुस को देखने के लिए काफी लोग अपने घरो से सड़को पर आ गए। आरोपियों का मेडिकल होने के बाद उन्हें पुलिस वाहन में पुनः औद्योगिक थाने भेज दिया गया जहां उनसे पूछताछ जारी है।

You may have missed