January 23, 2025

रतलाम :गस्त दौरान होमगार्ड जवान को पिकअप वाहन ने मारी टक्कर ,इलाज के दौरान मौत

police

रतलाम,27 जून(इ खबरटुडे)। रतलाम जिले के एक होम गार्ड जवान को गस्त के दौरान एक अज्ञात पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर घायल जवान को तुरंत रतलाम जिला अस्पताल लाया गया जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

जानकारी के अनुसार जावरा के ओधोगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैन टेकरी चौकी में पदस्थ फतेह मोहम्मद पिता चाँद मोहम्मद 30 वर्षीय अपने साथी आरक्षक के साथ शुक्रवार रात्रि को ताल नाके पर गस्त कर रहा था। इस दौरान जवान क्षेत्र की गलियों में पैदल घूम रहा था ,उसी दौरान ताल की ओर से आने वाली तेज रफ्तार पिकअप उसे रौंद दिया।

जिससे में होमगार्ड जवान फतेह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद अन्य साथियो ने घायल जवान को तुरंत जावरा अस्पताल पहुंचाया । जहा जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रतलाम जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहा इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया गया।

You may have missed