January 23, 2025

रतलाम :खेत पर काम करने के दौरान 50 वर्षीय पुरुष की करंट लगने से मौत

electrisan

रतलाम, 26 सितंबर(इ खबर टुडे )। रतलाम के डीडी नगर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह खेत पर काम कर रहे 50 वर्षीय पुरुष की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन द्वारा पुरुष को जिला अस्पताल लाया गया। जहा डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

डीडी नगर थाना एसआई श्री तोमर से मिली जानकारी के अनुसार तेरु पिता गवरा मुनिया जाति भील 53 वर्षीय निवासी ग्राम भोजपुरा शनिवार सुबह 8 बजे अपनी पोती पायल के साथ खेत पर गया था। इस दौरान खेत पर बनी टापरी में लाइट सही करते समय करंट के तार उसकी छाती और हाथ पर गिर पड़े।
जिससे तेरु वही चिपक गया। इतने में उसके पास खड़ी 7 वर्षीय पोती पायल दौड़कर कुछ ही दूर स्थित अपने घर पहुंची और घर के लोगो को सूचना दी।

परिजन जानकारी मिलते है खेत पर तेरु के पास पहुंचे जहां तेरु अचेत अवस्था में पड़ा था। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तेरु को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। वही पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया है।

You may have missed