November 23, 2024

रतलाम को ग्रामीण के लिए मिलेगा डीएसपी

एसपी ने गृहमंत्री को याद दिलाया उनका वादा

रतलाम,28 अगस्त (इ खबरटुडे)। उौन में हुई संभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक में गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने जहां अधिकरियों को वर्तमान माहौल में अतिरिक्त सर्तकता के साथकाम करने के निर्देश दिए , वहीं रतलाम एसपी की मांग पर रतलाम में ग्रमीण क्षेत्र के लिए एक  अतिरिक्त डीएसपी देने के अपने वादे को भी जल्द पूरा करने की बात कही।

मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री ने कल उौन में आईजी, डीआईजी सहित संभाग के छह जिलों के पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली थी। बैठक में उन्होने निर्देश दिए कि वर्तमान में देशमें जैसा माहौल चल रहा है, एसे में पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतकर कार्य करना होगा। उन्होने असम और मुंबई में हुई घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि छोटे से मामले को बडा होने में देर नहीं लगती है। इसलिए छोटी से छोटी बात को गंभीरता से लिया जाए और तत्काल कार्रवाई की जाए। गृहमंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि  कुछ दिनों बाद त्यौहार का समय शुरु हो जाएगा और पुलिस कानुन व्यवस्था में उलझजाएगी, इसलिए अभी लुट और अंधे कत्ल जैसे अनसुलझे मामलों को ट्रेस करने के प्रयास किए जाए। इसके लिए अलग से टीम भी बनाईजाए। उन्होने पुलिस अधीक्षकों से अपनी पंसद और रुचि के हिसाब से एजेंडा बनाकर अभियान चलाने के निर्देश भी दिए, ताकि गुंडो में पुलिस का खौफ पैदा हो। साथ ही उन्होने आम जनता में पुलिस की छवि अच्छी बने इसके लिए भी कार्य करने के लिए कहा। गृहमंत्री ने थानों में गणमान्य नागरिकों की बैठक निरंतर आयोजित करने के निर्देश दिए। गृहमंत्री ने उौन संभाग में चल रहे क्राइम पोर्टल की भी प्रशंसा की और इसे पुरे प्रदेश में लागू करने की बात कही।

रतलाम के लिए रखी मांगे

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. रमनसिंह सिकरवार ने रतलाम के सबंध में अपनी मांगे रखी। सबसे पहले एसपी ने गृहमंत्री को रतलाम में ग्रामीण क्षेत्र के लिए अतिरिक्त डीएसपी देने का वायदा याद दिलाया। इस पर गृहमंत्री ने जल्द ही इस वादे को पुरा करने की बात कही। इसके अलावा एसपी ने रतलाम सीएसपी पद पर शीघ्र पोस्टींग करने और सालाखेड़ी चौकी को उन्नयन कर थाना बनाने की मांग की, ताकि सालाखेड़ी थाने में देहात के क्षेत्र जोड़े जा सकें। सभी मागों को गृहमंत्री ने जल्द पूरा करने की बात कही।

 

You may have missed