रतलाम कोरोना बुलटिंन: 356 सैम्पल आये नेगेटिव,134 संदिग्धों रिपोर्ट अब भी बाकी
रतलाम,01 मई (इ खबरटुडे)। शुक्रवार को प्रशासन द्वारा जारी मेडीकल बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक कुल 506 कोरोना संदिग्धों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजे गए है,जिनमें से 356 की रिपोर्ट नैगैटिव मिली है। इसके अलावा ब्लड सैम्पल लैबोरेट्री द्वारा रिजेक्ट किये गये सैम्पल की सख्या 54 हो हुई तथा 80 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल की रिपोेर्ट आना शेष है । इस प्रकार जिले में कुल 134 मरीज ऐसे हैं जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
उल्लेखनीय है कि जिले में शुक्रवार सुबह दो और कोरोना पॉजिटिव सामने आये है। इनमें से एक तो पूर्व से घोषित कन्टेनमेन्ट इलाके से हैैं,लेकिन दूसरा एक नए इलाके शिव नगर में पाया गया । जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत शिवनगर को भी कन्टेनमेन्ट एरिया बना दिया गया है । जिसके बाद अब जिले में कुल 7 : कन्टेनमेन्ट क्षेत्र घोषित हो गए है,जिसमें से 6 क्षेत्र रतलाम शहर में है जबकि एक क्षेत्र नान्दलेटा गांव है।