January 24, 2025

रतलाम : कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या ने एक बार फिर बढ़ाई चिंता ,आज भी 31 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

corona

रतलाम,08 दिसंबर (इ खबर टुडे)। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या ने प्रशासन की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है। मंगलवार को कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत अनुविभागीय दंडाधिकारी अभिषेक गहलोत ने विवाह कार्यक्रमों से जुड़े सभी लोगो की बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये। वही आज मंगलवार को जिले के अलग अगल क्षेत्रों से 31 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चूक है।

प्रशासनिक बुलेटिंन के अनुसार आज रतलाम के टाटानगर की 28 वर्ष की महिला अंबिका नगर के 58 वर्षी पुरुष 54 वर्षीय महिला 27 वर्षीय पुरुष 25 वर्षीय महिला कस्तूरबा नगर की 35 वर्षीय महिला पैलेस रोड के 57 वर्षीय पुरुष डीआरपी लाइन के 46 वर्षीय पुरुष सुयोग परिसर की 19 वर्षीय युवती गोकुलधाम की 46 वर्षीय महिला जूनी कलाली सेरी के 38 वर्षीय पुरुष ग्राम तित्री के 6 वर्षीय बालक सुमंगल गार्डन की 19 वर्षीय युवती 46 वर्ष पुरुष ग्राम चंदोदिया की 24 वर्षीय महिला पल सोडी की 24 वर्षीय महिला रतलाम जेल के 28 वर्षीय पुरुष काटजू नगर के 35 वर्षीय पुरुष दीनदयाल नगर की 24 वर्षीय महिला ग्राम धराड़ के 80 वर्षीय पुरुष काटजू नगर के 31 वर्षीय पुरुष योगी विहार कॉलोनी के 24 वर्ष पुरुष चांदनी चौक के 54 वर्षीय पुरुष तेजा नगर के 25 वर्षीय पुरुष ग्राम धराड़ के 32 वर्ष पुरुष बजाज खाना रतलाम की 23 वर्षीय युवती जावरा की 24 वर्ष की युवती धनजी भाई का नोराके 75 वर्षीय पुरुष कालूखेड़ा के 46 वर्षीय पुरुष शिवगढ़ के 42 वर्ष पुरुष ग्राम लंगर खेड़ी की 35 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज कुल 31 नये पॉजिटिव मरीज समाने आ चुके है।

You may have missed