January 23, 2025

रतलाम : एन.एस.यु.आई द्वारा छात्रों की समस्या लेकर सौपा गया कुलपति के नाम ज्ञापन

rtm

रतलाम ,28 सितंबर(इ खबर टुडे)। आज शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों को एडमिशन में होने वाली समस्या को लेकर व BA व BSC की सीटे बढ़ाने की मांग को लेकर कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया।

जानकारी के अनुसार एन.एस.यु.आई के रतलाम ग्रामीण अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह सेजावता ने बताया कि शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम जिले का सबसे बड़ा अग्रणी कालेज है।यहाँ रतलाम जिले ही नहीं अपितु आस- पास के जिले के छात्र भी अध्ययनरत है। क्योंकि उन्हें रतलाम आने-जाने हेतु बस ट्रेन इत्यादि की सुलभता है और इस कारण दुसरे कॉलेजों से छात्र अग्रणी कालेज में एडमिशन लेने मे अधिक रुचि लेते हैं।

वही वर्तमान में एडमिशन कि प्रक्रिया चल रही है और कई छात्र प्रवेश से वंचित रह गए हैं। जिसका कारण उनका अंको के आधार पर प्रतिशत कम होना जिसके चलते उन्हें प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। जिससे ग्रामीण छात्रो को मजबूरन निजी महाविद्यालयो मे एडमिशन लेकर आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। साथ ही कई छात्रों का एडमिशन नहीं होने से उन्हें पढ़ाई अधूरी छोडनी पड रही है।

एन.एस.यु.आई ने ज्ञापन में छात्रों की समस्या को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में सीटे बढ़ाने की मांग करते हुए प्राचार्य को ज्ञापन दिया। प्राचार्य ने आश्वासन दिया है कि छात्रों की मांग जायज हैं निश्चित रूप से आगे बात करेंगे। इस दौरान मानवेन्द्र सिंह लुनेरा जितेन्द्र सिंह चावडा अभिषेक पाटिदार पुष्पेन्द् सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may have missed