रतलाम :अब केवल 10 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार
रतलाम,26 मई (इ खबरटुडे)। रतलाम मेडिकल कॉलेज से मंगलवार सुबह मिली रिपोर्ट के अनुसार 18 संदिग्धों के सैम्पल नेगेटिव आ चुके है। साथ ही शाम तक 2 और मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव मिल चुकी है । इस प्रकार जिले में केवल शेष 10 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आना बाकी है।
प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार मेडीकल कॉलेज से मंगलवार को कुल 20 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। वही केवल 10 संदिग्धों की रिपोर्ट आना शेष है, साथ ही 24 घंटे में 7 नये कोरोना संदिग्ध सामने आ चुके है,जिन्हे जिला प्रशासन द्वारा क्वारेंटाइन किया जा चूका है।
जिले में अब तक 31 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है। वही इनमे से 27 स्वस्थ होकर अपने घर लोट चुके है। साथ ही एक मरीज को ऑब्जरवेशन वार्ड में भर्ती है। इस प्रकार जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव शेष है। जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में जारी है।