रतलाम:राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन
रतलाम,09 जुलाई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन किया है।
जारी किए गए संशोधित आदेश के तहत संयुक्त कलेक्टर एम.एल. आर्य के पास विभागीय जांच, देव स्थान, पुरातत्व, अभिलेखागार, भू-अभिलेख, भू=प्रबंधन, वरिष्ठ लिपिक, जनगणना, स्टेशनरी, लाइब्रेरी, राजस्व गणक, नजारत, सांख्यिकी, राहत शाखा का दायित्व रहेगा।
शिरौली जैन के पास एसडीएम रतलाम शहर के दायित्व के साथ-साथ नजूल अधिकारी वित्त शाखा लाइसेंस सीएम हेल्पलाइन नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग का कार्य भी रहेगा।
नवागत डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले को स्थापना शाखा, रेडक्रॉस, कॉलोनी सेल, सांसद विधायक से प्राप्त पत्रों के निराकरण, जनसुनवाई, शिकायत शाखा, संपत्ति वाद, लोक सेवा गारंटी, नोडल, समाधान ऑनलाइन, संस्थागत वित्त, जिला सैनिक कल्याण, अल्पसंख्यक, आनंदम, आवक जावक, पीसी एंड पीएनडीटी, सूचना का अधिकार, नोडल अधिकारी, विधानसभा लोकसभा सत्र, समय सीमा समीक्षा आदि कार्य सौपे गए हैं।