mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम:भाई-बहन में मोबाईल पर गेम खेलने की बात हुए झगड़े के बाद 15 वर्षीय भाई ने लगाई फांसी

रतलाम,10जून (इ खबर टुडे)। जिले के नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उसरगार में एक 15 वर्षीय बालक ने फांसी लगाने का प्रयास किया. गनीमत रही कि परिजन सही समय पर बालक को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम उसरगार निवासी श्यामलाल बागड़ी के 15 वर्षीय बालक सुरेश का अपनी बहन से मोबाइल पर गेम खेलने की बात पर आपस में विवाद हो गया था ,जिसके बाद सुरेश ने घर के अंदर ही रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगाने का प्रयास किया. इस दौरान परिजनों ने उसे देख लिया ,परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर तत्काल सुरेश को फंदे से उतारा।

परिजन सुरेश को गंभीर अवस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ नीखरा ने बालक की जांच कर उपचार प्रारंभ किया । डॉ’ नीखरा के बताया कि बालक स्थिति में सुधार है। लेकिन पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद भी बालक को छुट्टी दी जा सकेगी।

Back to top button