June 24, 2024

रतलाम:कोरोना एक बार फ़िर रफ्तार पर , 21नये पाजिटिव मरीज़ मिले

रतलाम,18 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में कोरोना का क़हर लगातार जारी है।बावजूद लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करते देखे जा सकते है। रविवार को भी जिले के अलग अलग क्षेत्रों से कोरोना के 21 नये मरीज मिले है।वही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 21 सौ पार हो चूका है

जानकारी के अनुसार आज रतलाम फ्रीगंज रोड की 55 वर्षीय महिला ,मनीष नगर के 45 वर्षीय पुरुष, पावर हाउस रोड के 32 वर्षीय पुरुष, इंदिरानगर के 61 वर्षीय ,38 वर्षीय पुरुष, 10 वर्षीय, 8 वर्षीय बालक, 30 वर्षीय तथा 53 वर्षीय महिला मुखर्जी नगर के 12 वर्षीय बालक ,माणक चौक थाना के 53 वर्षीय पुरुष ,जवाहर नगर की उम्र 40 वर्ष की महिला, श्रीमाली वास के 48 वर्षीय पुरुष, वरदान नगर की 45 वर्षीय महिला न्यू रोड की 38 वर्षीय तथा 40 वर्ष की महिला 73 वर्षीय पुरुष 6 वर्ष 12 वर्ष 15 वर्षीय बालिकाओं के सैंपल पॉजिटिव मिले हे ।इस प्रकार आज कुल 21पॉजिटिव मिले हैं ।

You may have missed