January 25, 2025

रतलाम:आबकारी विभाग की छापेमार कार्यवाही जारी ,17 लीटर से अधिक हाथ भट्टी शराब जब्त

rtm10

रतलाम,20 जून (इ खबरटुडे)। जिले में आबकारी विभाग लगातार छापेमार की कार्यवाही जारी है। बीते दिनों से जारी इस कार्यवाही के चलते अवैध शराब के निर्माण व परिवहन पर सख्त कदम उठाये जा रहे है। एक दर्जन से भी अधिक प्रकरण दर्ज किये जा चुके है।

जानकारी के अनुसार सहायक आबकारी आयुक्त रतलाम जगदीश राठी के निर्देशन में तथा आबकारी नियंत्रण कक्ष रतलाम के प्रभारी एम.एल.मांडरे के नेतृत्व में रतलाम वृत की आबकारी उप निरीक्षक वंदना अग्रवाल ने वृत क्षेत्र के ग्राम बाजनखेडा की सपना पति कन्हैयालाल के कब्जे से देशी मदिरा प्लेन झाबुआ क्षेत्र के बरामद किये।

रतलाम वृत परगना के आबकारी उप निरीक्षक हरेन्द्रसिंह घुरैया ने ग्राम मुंदडी के मुकेश पिता मोतीलाल टांक के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की,सैलाना वृत के आबकारी उप निरीक्षक चेतन वेद ने ग्राम वानपुरा के बाबूलाल पिता धनजी के कब्जे से राजस्थान क्षेत्र के 42 पाव प्लेन मदिरा बरामद की इसी प्रकार जावरा वृत (ब) के आबकारी उप निरीक्षक अशोक दवे ने ग्राम सुखेडा के अमरु पिता जीवा लोढा के कब्जे से 7 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गयी।

सभी अभियुक्तों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत दंडनीय अपराध होने के कारण प्रकरण कायम किये गये।
जप्त मदिरा की बाजार अनुसार रुपये 5285/- कीमत आंकी गयी । इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक मीनाक्षी रेवाले आबकारी मुख्य आरक्षक ओमप्रकाश सांवरिया, प्रहलाद सिंह राठौर,बनसिंह अहरे,भावना खोडे,विक्टोरिया डामोर,रमेश राठौर,प्रकाश डामोर,रामचरण पंवार का विशेष योगदान रहा।

You may have missed