January 23, 2025

युवक की सनसनीखेज हत्या,तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रेम सम्बन्धों के कारण हुई हत्या
रतलाम,८अप्रैल (इ खबरटुडे)। स्थानीय डोंगरे नगर में आज सुबह एक १९ वर्षीय युवक की चाकूओं से गोदी हुई लाश मिलने से पूरे ईलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। मृतक की हत्या प्रेम सम्बन्धों के कारण की गई थी।

 पुलिस सूत्रों के मुताबिक डोंगरे नगर के समीप कामर्स कालेज के पीछे आज सुबह एक युवक की लाश बरामद की गई। युवक की शिनाख्त मुखर्जी नगर निवासी अतुल गुप्ता  १९ वर्ष के रुप में हुई। वह एक निजी कंपनी में कलेक्शन का काम करता था। उसे चाकू से बुरी तरह गोदा गया था। उसके शरीर पर धारदार हथियार के ६० के करीब घाव लगे थे। पुलिस को उसके कपडों से दस हजार रु.और तीन मोबाइल फोन भी मिले। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीती रात दो युवक उसे मोटर साईकिल पर बैठा कर ले गए थे। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने रात में ही पुलिस को उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट की थी। अतुल सुबह लाश के रुप में ही मिल सका।
     युवक की नृशंस हत्या के बाद पुलिस ने  त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी लोकेन्द्र उर्फ गट्टू पिता रामचन्द्र भूरिया नि.मोहन नगर ने अपने दो साथियों अभिषेक उर्फ भाऊ नि.नयागंाव व गोलू  उर्फ योगेन्द्रसिंह पिता यशवन्तसिंह नि.डोंगरे नगर के साथ मिलकर अतुल की हत्या की थी। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि मृतक अतुल का आरोपी गट्टू की बहन से मेलजोल था जिस पर गट्टू को आपत्ति थी। इसी बात को लेकर गट्टू ने कुछ दिन पहले अपनी बहन के साथ भी मारपीट की थी। इसके बावजूद  अतुल ने उसकी बहन से मिलना नहीं छोडा। इसी से आक्रोशित होकर गट्टू ने अतुल की हत्या की योजना बनाई और अपने दोनो साथियों को साथ लेकर उसकी नृशंस हत्या कर दी। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

You may have missed