January 23, 2025

युवक की निर्वस्त्र लाश मिलने से सनसनी

रेलवे स्टेशन पर चाय बेचता था मृतक
रतलाम,७ जुलाई(इ खबरटुडे)। स्थानीय डाट की पुल क्षेत्र में सुबह उन्नीस वर्षीय युवक की निर्वस्त्र लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर धारदार हथियारों की कई चोटें थीं। अनुमान है कि युवक की हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई होगी।
जीआरपी सूत्रों के मुताबिक सुबह डाट की पुलिया के निकट एक व्यक्ति की लाश पडी होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही शासकीय रेलवे पुलिस का अमला मौके पर पंहुचा। मृतक की शिनाख्त १९ वर्षीय संदीप पिता कचरुलाल प्रजापत निवासी पी एण्ड टी कालोनी के रुप में हुई। मृतक रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने का काम करता था।
पुलिस के मुताबिक मृतक की लाश पूरी तरह निर्व थी और उसके शरीर पर कई चोटें भी थी। लाश पूरी तरह रक्तरंजित थी। खून के निशान काफी दूर तक पाए गए। इससे अनुमान लगाया गया कि उसकी हत्या के पहले मृतक और हमलावरों के बीच संघर्ष हुआ होगा और हत्या के बाद उसकी लाश को घसीटकर दूर फेंका गया होगा।
युवक की रक्तरंजित निर्व लाश मिलने से पूरे ईलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड एकत्रित हो गई थी। जीआरपी ने अज्ञात आरोपियों के विरुध्द हत्या का प्रकरण दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

You may have missed