November 24, 2024

यातायात आरक्षक ने की आर्मी जवान से बदसलूकी

चांटा मारा , एएसपी को की शिकायत, लाईन अटैच

उज्जैन16 जनवरी  (इ खबरटुडे)। आगर रोड पर बाइक पर सवार होकर जा रहे आर्मी एवं नेवीं के जवान के साथ यातायात आरक्षक ने बदसलूकी करते हुए चांदा रसीद कर दिया। इस मामले को लेकर जवानों के साथ भाजयुमो नेता के साथ मिलकर आरक्षक के खिलाफ एएसपी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। इस मामले में एसपी के निर्देश पर आरक्षक को लाईन अटैच कर दिया गया।
संजीव पिता कैलाश मोसावत निवासी सिंधनी बजेपुर देवास आर्मी में पदस्थ है। वह अपने मामा कुलदीप गोयल और कमल गोयल के घर मंगलनगर मकोडियाआम नाके पर आया था। कमल गोयल भी नेंवी में पदस्थ है। गुरूवार की दोपहर संजीव, अपने मामा कुलदीप और कमल गोयल के साथ बाइक पर सवार होकर देवास के समीप अपने गांव जा रहा था। रास्ते में आगर रोड पर नगर निगम के सामने वाहन चेकिंग व्यवस्था में लगे यातायात टीआई और आरक्षक विनोद ने तीन सवारी होने से वाहन रोक लिया। गाड़ी के कागजात दिखाए गए। लायसेंस नही होने पर महिला टीआई ने बाइक  जब्ती का हवाला देते हुए 2000 रूपये का कोर्ट चालान बनने का हवाला देते हुए 100 रूपये देने को कहा। इस पर संजीव ने 100 रूपये देते हुए रसीद मांगी। आरक्षक विनोद ने 500 रूपये लेकर रसीद काट दी। इस बीच संजीव ने आरक्षक के कड़क व्यवहार को देखते हुए बताया कि वह आर्मी में है। कम से कम कुछ नही तो सिनियराें की रिस्पेक्टर करो। इस बात पर आरक्षक विनोद भड़क गया। उसने यहां विडियो बना रहे आर्मी जवान के मामा कुलदीप गोयल को चांटा रसीद कर दिया। आरक्षक विनोद ने इस दौरान जमकर अभद्रता करते हुए भला बुरा कहा। मामले को लेकर आक्रोशित आर्मी जवान संजीव, नेंवी जवान कमल और कुलदीप भाजयुमों कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच गए। कंट्रोल रूम पर एएसपी डॉ. असीत यादव को यातायात एएसपी विजय डेविड के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। एएसपी डॉ. यादव के निर्देश पर मामले की विवेचना की गई। शाम को एसपी एमएस वर्मा ने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद आरक्षक विनोद को लाईन अटैच कर दिया।

You may have missed