January 23, 2025

म.प्र. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की रतलाम कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

रतलाम 12 मई(इ खबरटुडे)।म.प्र वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की रतलाम कार्यकारिणी की बैठक दिनाक 12 मई 2016 को प्रातः 11 बजे रतलाम कार्यालय पर रखी गई। बैठक अध्यक्षता यूनियन के जिला अध्यक्ष राकेश सोनी ने की तुषार कोठारी विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक वार्षिक सम्मेलन एवं सदस्यता अभियान को लेकर रखी गई । बैठक में शहर के साथ ब्लाक स्तर के सदस्य भी मौजूद थे।

   बैठक में वार्षिक सम्मेलन दिनांक 29 मई 2016 को प्रातः 10 बजे रखने का निर्णय लिया गया साथ ही सम्मेलन समिती में 6 सदस्यो की समिती गठित की गई समिति में राकेश सोनी , हिमाशु जोशी, सत्यनाराण राठी, संजय चैधरी , शेरखान और नरेन्द्र सोनगरा को मनोनित किया गया।

 बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर सदस्यता प्रभारीयो की नियुक्ति भी की गई।कार्यक्रम संचालन जिला कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सोनगरा एवं आभार नाहरू मोहम्मद ने माना । कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष हिमांशु जोशी , मनीष नलवाया, सत्यनारायण राठी, शेर खान , सौरभ पाठक , महेन्द्र बोरिया , अशोक शर्मा एवं जिला स्तर के सदस्य मौजूद थे।

You may have missed