December 25, 2024

मोदी सरकार ने राजनीतिक बदले की भावना से कराई CBI छापेमारीः दिग्विजय

digvijay sing

नई दिल्ली,16 मई (इ खबर टुडे )। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के घर पर मंगलवार सुबह हुई सीबीआई की छापेमारी की कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कड़ी निंदा की है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार बदले की भावना के चलते यह कार्रवाई कर रही है. कांग्रेस नेता ने मध्य प्रदेश में व्यापम मामले का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में ऐसे घोटाले सामने आ रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने सवाल दागा कि आखिर बीजेपी और मोदी सरकार व्यापम घोटाला मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच की इजाजत क्यों नहीं दे रही है?

चिदंबरम गीदड़ भभकी से डरने वाले नहींः सुरजेवाला
सीबीआई की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता आरएस सुरजेवाला ने कहा, ‘ना ही हम ना ही पी चिदंबरम जी इस प्रकार की गीदड़ भभकी से डरने वाले हैं.’ पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने कहा कि एफआईपीबी की हर मंजूरी कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक हुई है.

एफआईपीबी में भारत सरकार के पांच सचिव शामिल थे. मंजूरी देने वाले अधिकारियों या मेरे खिलाफ इस मामले में कोई आरोप नहीं है. सरकार सीबीआई और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. सरकार मुझे चुप कराना और मेरे लिखने पर रोक लगाना चाहती है, जैसा कि उसने तमाम विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, स्तंभकारों, एनजीओ और नागरिक संगठनों के साथ किया है. इससे मैं बोलना और लिखना बंद नहीं करने वाला.

अगर कांग्रेस ऐसा करती, तो नहीं बचतीं राजनीतिक पार्टियां
सीबीआई की छापेमारी को राजनीतिक दुर्भावना की कार्रवाई बताते हुए कांग्रेस नेता पीटर अल्फोंस ने कहा कि अगर कांग्रेस ने बीजेपी की तरह रणनीतिक अपनाई होती, तो आज भारत में कोई दूसरी राजनीतिक पार्टियां नहीं होती. आज बीजेपी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ राजनीतिक दुर्भावना से कार्रवाई कर रही है.

चिदंबरम जाएंगे जेलः स्वामी
सीबीआई छापेमारी पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि चिदंबरम ने फॉरेन इनवेस्टमेंट बोर्ड के तहत मंजूरी देकर अपराध किया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ गैर कानूनी तरीके से मंजूरी ही नहीं दी गई, बल्कि उनके बेटे कार्ति ने गैर कानून ढंग से कमीशन लिया. उन्होंने कहा कि मामले मे चिदंबरम गिरफ्तार किए जाएंगे और वह जमानत के लिए आवेदन करेंगे. उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम के 18 देशों में अवैध बैंक अकाउंट, संपत्ति और घर हैं.

क्या था मामला
यह मामला आईएनएक्स मीडिया से जुड़ा हुआ है. INX मीडिया के फंड को FIPB के जरिये मंजूरी दी गई थी, उस दौरान पी. चिदंबरम विभाग के मंत्री थे. सोमवार को सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी और कार्ति चिदंबरम का भी नाम शामिल था. चेन्नई में चिदंबरम के घर समेत कई दफ्तरों में भी छापे मारे गये हैं. यूपीए सरकार के दौरान इस मामले की जांच रुक गई थी, जिसे अब दोबारा शुरू किया गया है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds