mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

मोदी ने कहा- वोट के लिए मां को भुलाकर दीदी देश के टुकड़े करने वालों के साथ खड़ी हो गईं

कोलकाता, 07अप्रैल ( इ खबर टुडे) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में चुनावी रैली को संबोधित किया। मोदी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर आपको बौखलाहट देखनी है, तो दीदी को देख सकते हैं। चुनाव आयोग की कार्रवाई को देखकर दीदी डर गई हैं। दीदी ने बंगाल के विकास के लिए कुछ नहीं किया है। मैं देख सकता हूं कि बंगाल अब दीदी के शिकंजे से आजाद होना चाहता है।

मोदी-मोदी से स्पीड ब्रेकर दीदी की नींद उड़ जाती है’
मोदी ने कहा, “आप यह जितना मोदी मोदी करते हैं, उससे स्पीड ब्रेकर दीदी की नींद उड़ जाती है। दीदी चैन से सो नहीं पा रही और इलेक्शन कमीशन पर गुस्सा निकाल रही हैं। जमीन खिसकना क्या होता है, यह दीदी का गुस्सा और बौखलाहट देखकर समझा जा सकता है। मुझ पर आजकल गालियों की जो बौछार हो रही है, चुनाव आयोग पर वह जिस तरह भड़क रही हैं, उससे भी पता चलता है कि दीदी कितनी डरी हुई हैं।

Back to top button