मॉडल स्कूल सैलाना में 8 सितम्बर को रोजगार मेला आयोजित
रतलाम 31 अगस्त(इ खबरटुडे)। जिला रोजगार कार्यालय रतलाम एवं जिला पंचायत रतलाम द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 8 सितम्बर 2016 को मॉडल स्कूल सैलाना में रखा गया है, जिसमें निजि क्षेत्र की 8 से 12 नियोजक नियमित पदों पर रोजगार मेले में भर्ती करेगें।
जिला रोजगार अधिकारी राजेन्द्र सिंह जयन्त ने बताया कि रोजगार मेले में एल.एण्ड टी, लि.अहमदाबाद, जीफोर सिक्योर सोल्युशन लि.गुड़गांव, नवभारत फर्टिलाईजर लिमिटेड भोपाल, उदयपुर, प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर, शिवशक्ति बायोप्लानटेक इंदौर, संगम प्रा.लि.भीलवाड़ा, भारतीय जीवन बीमा निगम रतलाम प्रदेश एवं देश की ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा ऑपरेटर सेल्स एक्जूक्टिव, वर्कर, हेल्पर एवं सिक्यूरेटी गार्ड एवं सुपरवाईजर सेल्स मैंनेजर आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जावेगी।
मेसर्स प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर द्वारा महिला आवेदिकाओं की भर्ती की जावेगी। चयनित आवेदकों के कम्पनी की तरफ से प्रशिक्षण अवधि में आवास एवं भोजन की सुविधाऐं निःशुल्क प्रदान की जावेगी।
रोजगार मेले में आने वाले आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता 5वीं उत्तीर्ण से स्नातक एवं आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। वेतन, पद, योग्यतानुसार के अतिरिक्त नियोक्ता द्वारा प्रॉविडन्ट फण्ड बोनस ईसआई छुट्टियां एवं अन्य आवासीय होस्टल सुविधा सरकारी नियमानुसार प्रदान किया जायेगा। उन्होने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10ः30 बजे से 4 बजे तक मॉडल स्कूल सैलाना में किया जायेगा। रोजगार मेले में आवेदक अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र एवं छायाप्रति के साथ उपस्थित होवे।