November 15, 2024

मॉडल स्कूल जावरा के स्टॉफ क्वार्टर के अपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराया जायेगा

जावरा विधायक ने मॉडल स्कूल का मामला उठाया

जावरा/रतलाम 09 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। -माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित मॉडल स्कूल जावरा के स्टॉफ क्वार्टर के अपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराया जायेगा।पूर्व ठेकेदार से अंतर की राशि वसूली जायेगी।उक्त बात स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के सवाल पर कही।विधायक डॉ पांडेय ने कहा कि जावरा नगर के मॉडल स्कूल के स्टॉफ क्वार्टर का निर्माण कार्य विगत कई वर्षों से बंद पड़ा है,जिस पर मंत्री श्री शाह ने बताया कि अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जायेगा।

पूर्व ठेकेदार की दरों से अधिक व्यय होने पर अंतर की राशि की वसूली ठेकेदार से की जायेगी।विधायक डॉ पांडेय के अन्य प्रश्न पर मंत्री श्री शाह ने बताया कि जावरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 16 हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूल भवन विहीन की स्थिति में है।जिनमे से जावरा विकासखण्ड में 2 हायर सेकेंडरी और 3 हाई स्कूल ,पिपलौदा विकासखण्ड अंतर्गत 2 हायर सेकेंडरी और 9 हाईस्कूल है।इन स्कूलों के भवनों के लिए वितीय संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।जावरा विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति जनजाति क्षेत्रो में विकास कार्यो के सम्बन्ध में विधायक डॉ पांडेय के प्रश्न पर आदिम जाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति बस्ती विकास योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रो में लगातार विकास कार्य किये जा रहे है।विगत ढाई वर्षो में विधायक डॉ पांडेय की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक करोड़ 19 लाख रु से अधिक के कार्य स्वीकृत किये गए है।
जावरा विधानसभा क्षेत्र को 4 करोड़ की स्वीकृति

नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने विधानसभा क्षेत्र की दो नगरीय निकायों को 4 करोड़ रु की स्वीकृति प्रदान की है। विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने मुख्यमंत्री शहरी अधोसरंचना विकास योजना के द्वितीय चरण अंतर्गत जावरा नगर पालिका परिषद के लिए 3 करोड़ रु.एवं पिपलोदा नगर परिषद के लिए एक करोड़ रु.की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से दोनों नगरो के मुलभुत विकास कार्यो को गति मिलेगी।

You may have missed

This will close in 0 seconds