January 24, 2025

मेला देख घर लौट रहे थे पांच दोस्त, खंभे से टकराई कार, एक की मौत

accident

उज्जैन,04 दिसम्बर(ब्रजेश परमार/इ खबरटुडे)। कानीपुरा में सोमवार रात 12.30 बजे तेज गति से जा रही कार बिजली के पोल से टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। इससे कार में सवार एक युवक की मौत हो गई। 4 अन्य गंभीर घायल हो गए।

मृतक अपने दोस्तों के साथ तराना से कार्तिक मेला देखने के लिए उज्जैन आया था। यहां से लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गया। कानीपुरा में पिछले तीन दिन में तीन अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो चुकी है।

चिमनगंज पुलिस ने बताया कि शादाब पिता मुबारिक खान (22) निवासी नयापुरा तराना सोमवार रात को अपने चार दोस्त श्याम पाटीदार, शाहरुख, शुभम, जुनैद सभी निवासी तराना के साथ कार एमपी-09-सीजी-6022 से कार्तिक मेला देखने के लिए उज्जैन आया था।

मेला देखकर सभी दोस्त रात करीब 12.30 बजे वापस तराना लौट रहे थे। इसी दौरान कानीपुरा के समीप चौधरी ढाबे के पास उनकी कार बिजली के पोल से टकरा गई। इससे शादाब की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक गैरेज संचालित करता था। कार श्याम पाटीदार की बताई जा रही है। हादसे में चारों अन्य दोस्त गंभीर घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

You may have missed