November 23, 2024

मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराना निगम का दायित्व एवं प्राप्त सुविधाओं का सहेजना नागरिकों का कर्तव्य-श्री कोठारी

डोंगरे नगर मुख्य मार्ग का लोकार्पण संपन्न
रतलाम 21 फरवरी(इ खबरटुडे) । वर्तमान परिषद द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक आम नागरिक को मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने प्रयास ही नही समस्याओं के निराकरण के भी प्रयास किये जा रहे है।  उक्त उद्गार पूर्व गृह मंत्री  हिम्मत कोठारी ने डोंगरे नगर की मुख्य सड़क का नगर निगम द्वारा किये गये नव निर्माण कार्य के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किये।

श्री कोठारी ने कहा कि नगर निगम का दायित्व है आम नागरिक को मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराना किन्तु नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे उपलब्ध कराई गई मूलभुत सुविधाओं का समुचित उपयोग करें। उन्होने कहा कि सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु नागरिकों विषेशकर महिलाओं का सहयोग अपेक्षित है। श्री कोठारी ने आव्हान किया कि अपने घरों से निकलने वाला कचरा इधर उधर एवं नालियों में न डालते हुए निगम द्वारा नियत कचरा स्थल पर ही डालकर निगम को सहयोग प्रदान करें साथ ही पेयजल का अपव्यय न करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर  शैलेन्द्र डागा ने अपने उद्बोधन में कहा कि परिषद द्वारा नागरिकों को पेयजल, साफ-सफाई की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ नागरिकों के आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शहर की प्रमुख सड़कों का नवनिर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में शहर की 6 प्रमुख सड़कें जो कि काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी उनका निर्माण कराया गया। डोंगरे नगर का मुख्य मार्ग भी उन्ही सड़कों में से एक है। श्री डागा ने कहा की आगामी समय में घर-घर से कचरा उठाने की योजना प्रारंभ की जायेगी जिससे सफाई व्यवस्था ओर अधिक सुदृढ़ होगी। उन्होने कहा कि वार्ड क्रमांक 12 डोंगरे नगर के शेष रहे विकास कार्यो को पुर्ण किया जावेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष  बजरंग पुरोहित ने इस अवसर पर कहा कि यह क्षेत्रिय पार्षद श्री पवन सोमानी के अथक प्रयासों का नतीजा है कि आज हम सभी मिलकर डोंगरे नगर मुख्य मार्ग के नवनिर्माण कार्य का लोकार्पण करने जा रहे है। श्री पुरोहित ने वर्तमान निगम परिषद की सराहना करते हुए कहा कि परिषद नगर के चंहूमुखी विकास के लिये कटिबद्ध है।
विशेष अतिथि निगम अध्यक्ष  दिनेश पोरवाल ने इस अवसर पर कहा कि परिषद द्वारा विगत तीन वर्षो में नगर में विकास कार्यो के नये आयाम स्थापित किये है तथा आगामी समय में ओर अधिक तीव्र गति से कराये जावेंगे।
भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में क्षेत्रिय पार्षद  पवन सोमानी की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री सोमानी ने अथक प्रयासों से ही इस वार्ड में 60 प्रतिशत विकास कार्य पूर्ण हो चुके है तथा शेष रहे विकास कार्य भी श्री सेामानी के प्रयासों से पूर्ण हो जावेंगे।
क्षेत्रिय पार्षद एवं नेता पक्ष  पवन सोमानी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि डोंगरे नगर की मुख्य सड़क का वर्ष 2008 में तत्कालीन गृह मंत्री  हिम्मत कोठारी के प्रयासों एवं राज्यसभा सांसद  विक्रम वर्मा की सांसद निधि से इस सड़क का डामरीकरण करवाया गया था किन्तु भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क जर्जर हो चुकी थी तथा अपने नव निर्माण की बाट जोह रही थी। आज नवनिर्मित सड़क के लोकार्पण से क्षेत्रिय नागरिकों में हर्ष व्याप्त है। डोंगरे नगर मुख्य सड़क का डब्ल्यूबीएम, डामरीकरण एवं जहां पानी के कारण सड़क खराब होने की संभावना है वहां पर सीमेन्टीकरण कार्य किया गया है। यह सड़क उच्च गुणवत्ता की होकर ग्यारंटी पीरियड़ की है।
इस अवसर पर श्रीमती चंचल जायसवाल,  बाबुलाल टांक तथा  प्रेम लश्करी ने अपने पृथक-पृथक उद्बोधन में क्षेत्रिय पार्षद श्री पवन सोमानी की प्रशंसा कर सड़क निर्माण के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आमंत्रित अतिथि पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, महापौर  शैलेन्द्र डागा, भाजपा जिलाध्यक्ष  बजरंग पुरोहित, निगम अध्यक्ष  दिनेश पोरवाल, मण्डल अध्यक्ष  दिनेश शर्मा, क्षेत्रिय पार्षद  पवन सोमानी, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा समिति प्रभारी  गोविन्द काकानी, बाजार समिति प्रभारी  संदीप यादव, विधि एवं सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी  रामचन्द्र मोरी, शिक्षा समिति प्रभारी श्रीमती मनीषा शर्मा, पूर्व महापौर परिषद सदस्य श्रीमती सीमा टांक, पार्षद  अशोक यादव, सतीश भारतीय, श्रीमती संगीता वसुनिया, श्रीमती शांता राहौरी, श्रीमती सुशीला परमार, श्रीमती ललीता पवांर, एल्डरमेन  सुभाष दवे,  नितिन लोढ़ा द्वारा सड़क नवनिर्माण की लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया। तत् पश्चात् आमंत्रित अतिथियों का स्वागत क्षेत्रिय नागरिकों द्वारा पुष्पहारों से कर शाल-श्रीफल प्रदान कर एवं साफा बांधकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर निगम आयुक्त  सोमनाथ झारिया, उपायुक्त  राजेन्द्र कोठारी, नगर शिल्पज्ञ  सलीम खान, प्रभारी सहायक यंत्री  श्याम सोनी, उपयंत्री  आर.एम. सक्सेना, क्षेत्रिय नागरिक राजू कार्नर, कन्हैयालाल लखारा, बन्टी गोयल, प्रफुल्ल कुमार, जीवन श्रीवास्तव, रवि जैन, मोहनसिंह चैहान, बाबुलाल जाटव, उमेश राठौर, उमाकान्त राठौर, कैलाश शर्मा, दिनेश राठौर, बंटी ग्वालियरी, बलराम माहेश्वरी, जितेन्द्र जाट, कैलाश सोनी, ओमप्रकाश पांचाल, बलराम भट्ट, ओ.पी. करमैया, ओमप्रकाश ओझा, संतोष मालवीय, राजकुमार पांचाल, अनिल राठौर, जितेन्द्र जैन, कैलाश त्रिवेदी, सुखदेव कुशवाह, महेश डोडियार, महिपालसिंह राठौर, चन्द्रशेखर निगम, सोनू पाटीदार, सुरेश विधायक, राजू टांक, संतोष ललवानी, श्रीमती मीना टांक, श्रीमती अलका सोनी, श्रीमती पदमा सोलंकी, श्रीमती ज्योति लखारा, श्रीमती बैबी जोशी, श्रीमती इन्द्रा राठौर, श्रीमती रेशम रनोतिया, श्रीमती पुष्पा कटारिया, श्रीमती चन्द्रकान्ता, नित्यानन्द समिति के समस्त पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन  आशीष दशोत्तर ने किया व आभार क्षेत्रिय पार्षद एवं नेता पक्ष  पवन सोमानी ने माना।

You may have missed