December 24, 2024

मुश्किल में यात्रीः श्रीनगर से बाहर जाने वाले विमानों का बढ़ा हवाई किराया

aroplane

श्रीनगर,03 अगस्त (इ ख़बर टुडे)। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा रद्द करने और घाटी में मौजूद पर्यटकों को राज्य से बाहर जाने का आदेश देने के बाद श्रीनगर और जम्मू से उड़ान भरने वाले विमानों का किराया आठ हजार रुपये से अधिक बढ़ गया है।
शनिवार, रविवार का किराया बढ़ा
हालांकि हवाई कंपनियों ने सरकार के आदेश पर रद्दीकरण और यात्रा तारीख में बदलाव होने पर लगने वाले चार्ज को तो खत्म कर दिया है, लेकिन किराये में बढ़ोतरी से यात्रियों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। शनिवार, रविवार के लिए 15 हजार का श्रीनगर-दिल्ली का टिकट 21 हजार रुपये का हो गया है। वही श्रीनगर-मुंबई का किराया 16,700 से बढ़कर 25 हजार रुपये हो गया है।
डीजीसीए ने जारी की एडवायजरी
डीजीसीए ने सभी एयरलाइंस को स्टैंड बाय मोड में रहने को कहा है। इस एडवाइजरी के मुताबिक आतंकी हमले की आशंका के चलते अमरनाथ यात्रियों से तत्काल घाटी छोड़ने को कहा गया है। हवाई कंपनियों से कहा गया है कि वो कम समय में श्रीनगर में ज्यादा विमान भेजने के लिए तैयार रहें। वहीं हवाई कंपनियों ने भी यात्रियों को टिकट रद्द करने पर चार्ज लेने से मना कर दिया है।
अमरनाथ यात्रा स्थगित
15 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा को पहले ही चार अगस्त तक के लिए स्थगित किया जा चुका है। अमरनाथ यात्रियों तथा पर्यटकों को राज्य प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी कर उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds