December 25, 2024

मुख्य सचिव ने किया जन-समस्याओं का समाधान

रतलाम 4 फरवरी (इ खबरटुडे)मुख्य सचिव अंटोनी डि सा ने आज मंत्रालय एन.आय.सी. कक्ष से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करवाया। नागरिकों की पेंशन प्राप्त न होने, तीर्थ-दर्शन यात्रा में भुगतान न मिलने, छात्रवृत्ति की राशि मिलने में देरी और सहकारी समिति द्वारा पात्र लोगों को भू-खंड न देने की समस्याएँ सामने आयीं। मुख्य सचिव ने खरगोन जिले के  शिवा द्वारा अपने पुत्र कृष्णकांत की वाहन दुर्घटना में मृत्यु के पश्चात आर्थिक सहायता की राशि दस हजार रुपए न मिलने की ओर ध्यान आकर्षित किया। मुख्य सचिव ने इस प्रकरण में हुए डेढ़ वर्ष विलंब के दोषी कसरावद के तहसीलदार और नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए।

मुख्य सचिव डि सा ने उज्जैन निवासी  विमल कुमार गर्ग द्वारा श्रीलंका स्थित सीता मंदिर एवं अशोक वाटिका की तीर्थ-यात्रा करने के पश्चात शासन से राशि का भुगतान न मिलने की ओर ध्यान दिलाया। मुख्य सचिव द्वारा इस प्रकरण में योजना में राशि के प्रावधान के अनुसार पर्यटन निगम को बजट उपलब्ध करवाने को कहा गया। मुख्य सचिव ने योजना में तीर्थ-यात्रा का लाभ लेने वाले यात्रियों की संख्या का निर्धारण एवं अन्य व्यावहारिक संशोधन करने को कहा मुख्य सचिव ने नरसिंहपुर जिले के  आर.पी. भारद्वाज द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में नरसिंहपुर से देवरी कला तक मंजूर की गई सड़क का कार्य पूर्ण करने के निर्देश पंचायत एवं ग्रामीण विकास, परिवहन और खनिज संसाधन विभाग को दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि ग्राम देवरी कला के निवासियों को क्षतिग्रस्त सड़क के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, पाँच वर्ष से लंबित इस कार्य को अब बिना विलंब के पूर्ण किया जाए।

मुख्य सचिव ने नरसिंहपुर के श्गौरव अग्रवाल को छात्रवृत्ति की चौथी किश्त की राशि शीघ्र देने के निर्देश दिए। इस प्रकरण में आवेदक को भारत सरकार से प्राप्त राशि का भुगतान करने को कहा गया। भोपाल निवासी  गुरुदेव सिंह ज्ञानी द्वारा भूमि आवंटन के आवेदन पर मुख्य सचिव ने आवेदक द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के पश्चात आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने सर्वधर्म गृह निर्माण समिति भोपाल की भूमि से अनधिकृत कब्जे हटाकर पात्र हितग्राहियों को भू-खंड देने के आवेदन पर एक माह में समाधान के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने इस समिति से संबंधित भू-खंडों की रजिस्ट्री फिलहाल न किए जाने के निर्देश भी दिए। मुख्य सचिव ने इंदौर के  जेठानंद द्वारा स्वास्थ्य विभाग को औषधियों के प्रदाय के पश्चात राशि का भुगतान न मिलने से अवगत करवाया गया। मुख्य सचिव को इस प्रकरण में लोकायुक्त में लंबित जाँच की वजह से भुगतान में हो रहे विलंब की जानकारी दी गई। मुख्य सचिव ने प्रकरण में भविष्य में समाधान की कार्यवाही की बात कही। मुख्य सचिव ने धार जिले के देवपुरी गोस्वामी को पटवारी के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद ग्रेच्युटी प्राप्त न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की और प्रमुख सचिव राजस्व को दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। इस प्रकरण में आवेदक को निर्धारित ब्याज के साथ राशि के भुगतान के निर्देश दिए गए। छतरपुर की श्रीमती रानी यादव को परिवार सहायता की राशि न मिलने के प्रकरण में राशि का भुगतान करने के साथ ही विधवा पेंशन और जनश्री बीमा योजना का लाभ देने के निर्देश भी दिए। मुख्य सचिव ने प्रकरण में संबंधित दोषी लिपिक के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश भी दिए। बैतूल जिले की श्रीमती कांति परिहार के पति रामचरण सिंह परिहार की मृत्यु के पश्चात लोकनायक सम्मान निधि दिए जाने के निर्देश दिए गए।

समाधान ऑनलाइन में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  मनोज श्रीवास्तव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds