मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में शिल्पियों होगें लाभान्वित
रतलाम,19 अगस्त(इ खबरटुडे)।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिंदसिंह ने बताया कि हथकरघा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में माटी शिल्प उद्योग के तहत मिट्टी के बर्तन, कला कृतियाॅ, ईट निर्माण ईट भट्टा, चीनी मिट्टी के बर्तन, सिरेमिक एवं टेरा कोटा शिल्प, कवेलू निर्माण ,मिट्टी के गमले आदि कार्य हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 16 शिल्पियों एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनाओं मे 6 शिल्पियों को लाभान्वित किया जाना है।
योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को बैंक ़ऋण के साथ अनुदान एवं ब्याज अनुदान भी उपलब्ध कराया जायेगा। हितग्राहियों का चयन प्रथम आओं प्रथम पाओं के आधार पर किया जायेगा। आवेदन की अन्तिम तिथी 31.08.2016 निर्धारित की गई है। आवेदन की अधिक जानकारी जिला ग्रामोघोग अधिकारी जिला पंचायत जिला रतलाम के हाथकरघा विभाग से ली जा सकती हैं।
तीन पंचायत सचिव बर्खास्त
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिंदसिंह ने बताया कि रतलाम जिले के अन्तर्गत लालसिंह भाभर तत्कालिन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत उण्डेर वर्तमान ग्राम पंचायत गराड़ जनपद पचायत सैलाना, भारतसिंह मईड़ा तत्कालिन सचिव ग्राम पंचायत चावडाखेडी वर्तमान ग्राम पंचायत बरड़ा जनपद पचायत सैलाना, देवीलाल मईडा तत्कालिन सचिव ग्राम पंचायत सालरापाडा वर्तमान ग्राम पंचायत कोलपूरा जनपद पंचायत सैलाना को दीर्घ शास्ति आरोपित करते हुये सेवा से पृथक कर दिया है।