January 22, 2025

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदन पत्र आमंत्रित

रतलाम 30 अप्रैल(इ खबरटुडे)| जिले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (आदिवासी हेतु) वित्तिय वर्ष 2016-17 में 150 बेरोजगारों को स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदाय किये जाने हेै। जिसके लिएा जिले में अनुसूचित जनजाति वर्ग के बैरोजगार युवक-युवतियों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।

 सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रतलाम द्वारा बताया गया कि आवेदनकर्ता के पास अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, वोटर आई.डी., आधार कार्ड,पेन कार्ड, कम से कम कक्षा 5वीं पास की अंक सूची, उम्र 18 से 45 वर्ष तक, वाहन के लिये कमर्सियल ड्राईविंग लायसेंस, रोजगार संबंधित कोटेशन इत्यादि होना आवश्यक है।
आवेदनकर्ता योजना से संबंधित आवेदन पत्र कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग रतलाम (सागोद रोड़ उत्कृष्ट स्कूल के सामने) से प्राप्त कर सकते है।

You may have missed