January 25, 2025

मुख्यमंत्री से एक दिन पूर्व हीं सांसद कांतिलाल भूरिया ने कर दिया मेडिकल कॉलेज का उद्धघाटन,भाजपा में हड़कम

रतलाम,11सितम्बर(इ खबरटुडे)।रतलाम मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण 12 सितंबर बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करने वाले थे। लेकिन कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया ने बिना किसी को जानकारी दिये एक दिन पूर्व ही समर्थको के साथ अपनी ओर से फीता काट कर मेडिकल कॉलेज का उद्धघाटन कर दिया। जिसको लेकर भाजपा में हड़कम मच गया है।जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ही सांसद भूरिया द्वारा मेडिकल कॉलेज लोकार्पण करने के मैसेज सोशल मीडिया में फैल चुके थे । बावजूद प्रशासन ने कोई सतर्कता नहीं दिखाई। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओ सहित करीब 250 समर्थको के साथ कांतिलाल भूरिया ने पूजापाठ कर फीता काट दिया। लोकार्पण की जानकारी मिलने के बाद एसपी एवं कलेक्टर सहित पूरा प्रशासन मेडिकल कॉलेज पहुंच गया है।

You may have missed