January 23, 2025

मुख्यमंत्री श्री चौहान से नौ सेना प्रमुख एडमिरल श्री वर्मा की सौजन्य भेंट

cmnavy

भोपाल 27 जुलाई (इ खबर टुडे) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहाँ मंत्रालय में भारतीय नौ सेना के प्रमुख एडमिरल  निर्मल वर्मा ने सौजन्य भेंट की।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चर्चा के दौरान मंशा व्यक्त की कि भारतीय सेना के तीनों अंग में मध्यप्रदेश के अधिक से अधिक नौजवान पहुँचें। प्रदेश शासन द्वारा इसके लिये अपेक्षित कोचिंग संस्थान अथवा विद्यालय स्थापित किये जा सकते हैं। श्री चौहान ने प्रदेश के युवाओं की सेना में भर्ती के संबंध में एडमिरल से मार्गदर्शन की अपेक्षा व्यक्त की।

एडमिरल श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री की मंशा की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र की सेवा की दृष्टि से यह श्रेष्ठ प्रयास होगा। उन्होंने बताया कि सेना में भर्ती के लिये प्रवेश परीक्षा होती है तथा फिजिकल फिटनेस देखी जाती है। एडमिरल ने चर्चा के दौरान बताया कि भारतीय सेना के तीनों अंग काफी मजबूत हैं। उनके पास विश्व-स्तरीय संसाधन हैं। नेवी के संबंध में उन्होंने कहा कि नौ सेना पूरी तरह से सक्षम तथा समर्थ है। इसके पास अत्याधुनिक सैन्य सामग्री से युक्त जहाज हैं तथा आगे इसकी शक्ति में और इजाफा किया जा रहा है। एडमिरल श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री को मिसाइल लांचर की प्रतिकृति भेंट की। प्रारम्भ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एडमिरल श्री वर्मा का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। एडमिरल श्री वर्मा ने भी मुख्यमंत्री को पुष्प-गुच्छ भेंट कर सम्मान व्यक्त किया।

You may have missed