January 24, 2025

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 1700 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण

cm gujar

भोपाल,29 अगस्त(इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर जिले के रहली में 1700 करोड़ रुपये लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा भूमिपूजन किया।इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह, सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, अन्य जन-प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा शहरी लोग मौजूद थे।

श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार समाज के किसान, गरीब और जरूरतमंद लोगों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिये सभी संभव प्रयास कर रही है।

उन्होंने प्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से आग्रह किया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिये आगे आयें। श्री चौहान ने इस मौके पर प्रदेश की तरक्की के लिये अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

You may have missed