January 24, 2025

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता स्वीकृत

logo NEW
रतलाम,18मई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

योजना का पात्र होने के कारण एक लाख रूपये स्वीकृत
कलेक्टर ने आवेदक शंकरलाल पिता देवराम पाटीदार निवासी बड़ावदा तहसील जावरा को उनके पुत्र रितेश की कृषि उपज के विक्रय के लिये तथा घर से खेत में आते जाते समय रास्ते में हुई दुर्घटना में मृत्यु पर योजना का पात्र होने के कारण एक लाख रूपये स्वीकृत किये है। इसी प्रकार कलेक्टर ने बंशीलाल की दिनांक 16.03.2016 को गेंहु बेचने रतलाम मण्डी आया था,
 मण्डी प्रागंण में ट्रेक्टर की चपेट आने पर मृत्यु होने से आवेदक वैध वारिस पिता भेरूलाल पिता बद्दाजी भील निवासी ग्राम ईटावामाताजी को एक लाख रूपये स्वीकृत किये है। इस प्रकार दो हितग्राहियों को एक -एक लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

You may have missed