November 24, 2024

मुंबई में मीट पर बैन नहीं होने देंगे- उद्धव ठाकरे

मुंबई 9 सितम्बर  (इ खबरटुडे)।मुंबई में मीट पर बैन को लेकर बवाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने साफ-साफ कह दिया है कि उन्हें मीट पर प्रतिबंध मंजूर नहीं है.  जैन पर्व के दौरान नगर निकायों द्वारा मांस की बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर हंगामा मचा हुआ है. BJP के सहयोगी दल शिवसेना ने कहा कि वह तय करेगी कि इस तरह का कोई प्रतिबंध लागू नहीं हो. शिवसेना का रुख विपक्षी कांग्रेस और NCP द्वारा BMC के आदेश की आलोचना के बाद आया है.

8 दिनों के लिए मांस की बिक्री पर बैन
शिवसेना और BJP शासित BMC ने मंगलवार को घोषणा की थी कि जैन समुदाय के पर्यूषण पर्व के दौरान 11 सितम्बर से 18 सितम्बर तक आठ दिन के लिए मांस की बिक्री नहीं होगी. बहरहाल NCP नियंत्रित नवी मुंबई नगर निगम ने भी 17 सितम्बर तक पर्यूषण पर्व को देखते हुए मांस की बिक्री रोकने की घोषणा की, लेकिन मंगलवार को पार्टी ने कांग्रेस के सुर में सुर मिलाते हुए इस पर आपत्ति जताई.
मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘हम सुनिश्चित करेंगे कि आठ दिन तक मांस की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगे.’ शिवसेना बीएमसी में प्रभुत्व वाली पार्टी है, जहां वह BJP के साथ मिलकर सत्ता में है.

प्रतिबंध के लिए दबाव बनाने वाली BJP ने कहा
कि नगर निकायों ने निर्णय किया है और इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है. NCP ने आदेश पर आपत्ति जताई और कहा कि मतदाताओं के ध्रुवीकरण के लिए यह बीजेपी का षड्यंत्र है, जो 2017 में होने वाले निकाय चुनावों पर नजरें गड़ाए हुए है.
मीट को धर्म से जोड़ना ठीक नहीं’
मीट पर बैन को लेकर बॉलीवुड में भी आवाज उठनी शुरू हो गई है. ऋषि कपूर ने कहा है कि मीट को धर्म से जोड़ना ठीक नहीं है

You may have missed