मुंबई-गोवा हाईवे पर पुल बहा, 2 बसें बहीं-22 लापता
भारी बारिश से महाराष्ट्र में तबाही
महाराष्ट्र\महाड,03 अगस्त (इ खबरटुडे)। महाराष्ट्र के महाड में बना मुंबई-गोवा हाईवे पुल भारी बरसात की वजह से अस्सी फीसदी तक टूटकर गिर गया. मुंबई से करीब 175 किलोमीटर दूर हुए इस हादसे के बाद मुंबई-गोवा हाईवे के दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया.
माना जा रहा है कि सावित्री नदी में बाढ़ का पानी आ जाने से पुल को नुकसान हुआ. भारतीय तट रक्षक ने लापता वाहनों की तलाशी के लिए चेतक हेलीकॉप्टर भेजे हैं.
हादसे में यात्रियों से भरी 2 बसें और 2 चार पहिया गाड़ियां लापता हैं. दोनों बसें बह गई हैं, दोनों में करीब 22 यात्री मौजूद थे. एनडीआरएफ की टीमें मौके पर रेस्क्यू में जुटी हुई हैं. भारी बारिश और पुल के पास जलभराव की वजह से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है. ये हादसा मंगलवार रात करीब सवा ग्यारह बजे हुआ.
यहां पर दो समानांतर पुल थे, एक नया पुल है और एक का निर्माण ब्रिटिश काल के दौरान हुआ है. पुराने वाला पुल ढह गया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने ट्वीट किया कि महाबलेश्वर इलाके में भारी बारिश के बाद नदी में पानी का स्तर बढ़ गया था और इसी वजह से पुराना पुल टूट गया.