January 23, 2025

मुंबई के घाटकोपर में इमारत पर गिरा चार्टर्ड प्लेन, 5 की मौत, ब्लैक बॉक्स मिला

Crash

मुंबई,28 जून (इ खबरटुडे)। महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को सुखोई एसयू-30 एमकेआई क्रैश होने के बाद गुरुवार को एक और विमान हादसा हो गया। मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हुआ, जिसने जुहू हैलीपैड से उड़ान भरी थी और 6 मिनट बाद ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस हादसे में पायलट समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। इनमें मुख्य पायलट मारिया कुबेर व सह पायलट प्रदीप राजपूत के साथ टेकनिशियन सुरभि और मनीष पांडे सवार थे। जबकि मरने वालों में एक राहगीर गौतम पंडित भी हैं जो विमान से गिरते ईंधन की चपेट में आने से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। मलबे से शवों को निकाल लिया गया है और दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स भी मिल गया है।
बताया जा रहा है कि जिस इमारत पर यह विमान गिरा है वो निर्माणाधीन थी। हादसे का शिकार हुआ विमान यूपी सरकार का बताया जा रहा था, लेकिन यूपी सरकार के मुख्य सचिव ने इससे इन्कार कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त विमान को कुछ साल पहले ही बेच दिया गया था। बताया जा रहा है कि यह विमान टेस्ट फ्लाइट पर था और लैंड होने की तैयारी कर रहा था और उससे पहले क्रैश हो गया। हादसे के बाद इमारत में आग लग गई है और इस पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। जिस इलाके में विमान क्रैश हुआ है वह रिहायशी इलाका है जिसके बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है।

You may have missed