December 24, 2024

मिशन मंगल की सफलता से प्रेणा लेने पहुंचे प्रांजल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के विद्यार्थी एवं स्टाफ

pit

अंतिम सीन देख कर रोमांचित हो उठे सभी विद्यार्थी लगाये भारत माता की जय के नारे

 

रतलाम,26 सितंबर (इ खबरटुडे)।प्रांजल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के बैनर तले वहां के विद्यार्थियों ने “मिशन मंगल” की सफलता को जाना और उससे अभिभूत हुए। विद्यार्थियों का कहना है कि लक्ष्य बनाकर रखेंगे तो सफलता अवश्य मिलती है। लक्ष्य से भटकाने वाले अनेक मिलेंगे फिर भी उद्देश्य सकारात्मक हो तो सफलता का शिखर अवश्य मिलता है। यह सीख फिल्म के माध्यम से मिली है। प्रांजल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने अपने विद्यार्थियों और स्टाफ मेम्बर के साथ ज्ञानवर्धक फ़िल्म मिशन मंगल देखी।

प्रांजल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. हिमांशु जोशी ने नवाचार करते हुए विद्यार्थियों को “मिशन मंगल” फिल्म आनंद आनंद माल एन वाय सिनेमा में दिखाई गई। मैनेजर अतुल तिवारी ने बेहतर व्यवस्थाएं की। इस दौरान डॉ. हिमांशु जोशी , प्राचार्य श्रीमती अर्चना जोशी, संस्था के हर्ष दशोत्तर, दीपिका मेहता, प्रियंका कावरिया, रजनी वर्मा, शुभम राठौर, किशोर कुमावत, विवेक राही, हेमंत भट्ट सहित 70 विद्यार्थी उपस्थित थे।

लक्ष्य के लिए जरूरी जोश, जुनून और जज्बा
विद्यार्थियों का कहना है कि इस फिल्म के माध्यम से हमें यह सीख मिली है कि कोई हमें कितना ही हतोत्साहित करें लेकिन जब लक्ष्य के लिए जोश, जुनून और जज्बा हो तो सफलता का परचम लहरा सकते हैं।

“मिशन मंगल” की सफलता इतनी आसान नहीं थी लेकिन भारत के वैज्ञानिकों ने इसे सफल करके दिखाया है। साइंस के साथ “होम साइंस” को जोड़कर फिल्म को रोचक भी बनाया है। साथ ही कुंडली के मेल मिलाप, घर गृहस्थी की समस्या, बच्चों पर नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था, महिलाओं की कमजोरी, महिलाओं की जिम्मेदारी सहित विभिन्न पहलुओं के संवाद मिशन मंगल को रोचक बनाते हैं।

ऐसा लगा यह हमारी ही है सफलता
फिल्म देखते हुए एक बानगी तो ऐसा लग रहा था कि हम स्वयं ही साइंटिस्ट बन गए हैं और यह हम ही कर रहे हैं। मिशन मंगल की सफलता हमारी सफलता है।

 

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds