मिशन तिरंगा चलाने वाली छात्रा को स्कूल छोडने के लिए मजबूर करना स्कूल को भारी पडा
विधायक मालवीय ने नाराजगी जताई
उज्जैन,08अगस्त(इ खबरटुडे)। मिशन तिरंगा चलाने वाली छात्रा को स्कूल छोडने के लिए मजबूर करना मिशनरी स्कूल को भारी पड़ सकता है। रविवार को घट्टिया विधायल सतीश मालवीय ने घटना का शिकार हुए विद्यार्थियों से जानकारी लेने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष आपत्ति जताई। अब शिक्षा विभाग विशेष टीम बनाकर मामले की जांच करवाएगा।
यूथ ऑफ इंडिया प्रमुख उवर्शी जैन सदस्यों के साथ दोपहर में मिशन तिरंगा के संबंध में विधायक मालवीय से मुलाकात की। विधायक ने मिशन की सराहना कर संकल्प पत्र भरा और लोगों से तिरंगा लगाने की अपील की। इस दौरान जॉली मेमोरियल मिशनरी स्कूल द्वारा मिशन तिरंगा के विरोध के चलते उवर्शी को स्कूल छोडने के लिए मजबूर करने की जानकारी मिलने पर वे सकते में आ गए।
उन्होंने इस संबंध में तुरंत डीईओ संजय गोयल से मोबाइल पर चर्चा कर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई का कहा। इस पर गोयल ने समिति बनाकर जांच करवाने का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि उर्वशी 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा लगवाने के लिए मुहिम चला रही है। इस अवसर पर छात्रा रिया बघेल,योगेश शर्मा, मिनाक्षी सिकरवार, निशांत कुरील आदि मौजूद थे।
विधानसभा में भी गूंजेगा
विधायक सतीश मालवीय ने कहा कि देशभक्ति का अलख जगा रही छात्रा को प्रताडित कर स्कूल छोडने के लिए मजबूर करना निंदनीय कार्य है। इस संबंध में शिक्षा अधिकारी ने दल बनाकर जांच का कहा है। वे मुख्यमंत्री से चर्चा करने के साथ विधानसभा में भी मिशनरी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठायेंगे।
यह टीम करेगी जांच
मामले की जांच के लिए डीईओ गोयल ने उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य भरत व्यास, सहायक संचालक अभय तोमर सहित तीन सदस्यीय टीम बनाना तय किया है। उन्होंने विधायक को बताया कि जांच करवाने के बाद दोषी सिद्ध होने पर स्कूल के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।