mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

मास्क नहीं पहनने पर 50 व्यक्तियों से साढे 8 हजार की पेनल्टी वसूल

रतलाम,03 मई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश अनुसार पूरे जिले में मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई निरंतर जारी है। जावरा में एसडीएम राहुल धोटे के निर्देशन में बुधवार को साढ़े 8000 की पेनल्टी वसूली गई। शहर में 50 व्यक्तियों से पेनल्टी वसूली की जाकर उनको प्रशासन द्वारा निःशुल्क मास्क प्रदान किए गए।

तहसीलदार नित्यानंद पांडे ने बताया कि मास्क का उपयोग नहीं करने पर जावरा तहसील कार्यालय के जमादार, कंप्यूटर ऑपरेटर तथा रिकॉर्डकीपर से भी 50-50 रुपए जुर्माना वसूला गया। स्टांप वेंडर के यहां सोशल डिस्टेंसिंग नहीं पाए जाने पर जुर्माना वसूला गया, कार्रवाई सतत जारी रहेगी।

Back to top button