January 23, 2025

मासिक किराये पर वाहन लेने हेतु निविदा आमंत्रित

रतलाम 06 मई(इ खबरटुडे)।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रतलाम द्वारा बताया गया कि कार्यालय को मासिक किराये के आधार पर विभिन्न वाहन जैने इंडिका, वीट एवं स्पार्क आदि प्रकार के वाहनों को उपलब्ध कराने के इच्छुक वाहन मालिकों/टेवल्स एजेंसी से निर्धारित निविदा प्रपत्र में सीलबंद निविदायें आमंत्रित की गई है।

 निविदा संबंधी फार्म कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन समय में 10 मई 2016 तक पचास रूपये नगद जमा कर प्राप्त किये जा सकते है और निविदायें दिनांक 13 मई 2016 को दोपहर 12 बजे तक जमा की जायेगी। प्राप्त निविदायें 13 मई को दोपहर 3 बजे खोली जायेगी। निविदा संबंधी शर्ते एवं विस्तृत जानकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रतलाम में कार्यालयीन समय में देखी जा सकती है।
जिला सलाहकार समिति की बैठक 7 मई को
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रतलाम ने बताया कि गर्भधारण पूर्व एवं प्रसूति पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक 7 मई 2016 को दोपहर 1 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष रतलाम में आयोजित की गई है।

You may have missed