December 25, 2024

माल्या को देश से नहीं निकालेगा ब्रिटेन, प्रत्यर्पण की तैयारी में भारत

vijey malya

नई दिल्ली,11 मई(इ खबरटुडे)। 9000 करोड़ से अधिक का बैंक लोन लेकर देश से भागे विजय माल्या को ब्रिटेन की सरकार अपने देश से नहीं निकालेगी। ब्रिटेन ने भारत को जवाब दिया है कि उनके यहां ऐसा कोई कानून नहीं जिसके आधार पर माल्या को निकाला जा सके। लेकिन ये भरोसा दिया है कि भारत अगर प्रत्यर्पण के लिए कोशिश करेगा तो उसमें वह पूरा सहयोग करेगा।वहीं इस मामले पर राज्यसभा में जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ब्रिटेन इससे पहले भी इसी तरह के कदम उठा चुका है। हम इसका दूसरा रास्ता तलाश रहे हैं। जैसे ही इस मामले की जांच पूरी होगी, तब हम प्रत्यर्पण की मांग रखेंगे। जांच एजेंसियों लगातार इस बात पर काम कर रहीं हैं कि इस मामले में बैंकों की ओर से क्या चूक हुई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि ब्रिटेन की सरकार ने सूचित किया है कि 1971 आव्रजन कानून के तहत देश में रहने के लिये वैध पासपोर्ट रखने की मांग नहीं की जा सकती है। हालांकि उनके खिलाफ आरोपों की गंभीरता का देखते हुए परस्पर कानूनी सहायता अथवा प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि माल्या देश के विभिन्न बैंको को करीब नौ हजार करोड़ रुपये की चपत लगाते हुये चुपचाप देश छोड़कर चले जाने के बाद वह इन दिनों ब्रिटेन में रह रहे हैं। माल्या ने पिछले सप्ताह राज्यसभा सांसद पद से उस समय इस्तीफा दे दिया था, जब एक समिति ने उन्हें सदन से निष्कासित किये जाने की सिफारिश की थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds