मालवा-निमाड़ में तेज बारिश, फसलों के अमृत बनकर बरसा पानी
मालवा-निमाड़,16 अगस्त(इ खबरटुडे)। अंचल के कई इलाकों में बुधवार को जमकर बारिश हुई। फसलों के लिए यह पानी अमृत बनकर बरसा। इंदौर में बुधवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार सुबह तक जारी रहा। अंचल के खंडवा, खरगोन, सनावद, भानपुरा, कसरावद और भीकनगांव सहित आस-पास के इलाकों में भी बुधवार को बारिश हुई। खरगोन और कसरावद में गुरुवार सुबह फिर से बारिश शुरू हो गई।
सोनकच्छ में बुधवार दोपहर 3:45 तेज बारिश शुरू हुई जो लगातार एक घंटे तक जारी रही जिसके बाद शाम 6 बजे तक लगातार मध्यम बारिश का दौर जारी रहा। पिछले 3 -4 दिनों से हो रही उमस के बाद हुई बारिश से लोगों को राहत मिली है, वहीं फसलों को लगातार 15 दिनों से बारिश नहीं होने के चलते फसल बिगड़ जाने का डर किसानों को बना हुआ था, तेज बारिश ने फसलों के लिए अमृत का काम किया है। वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।