May 13, 2024

मार्शल अर्जन सिंह को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

नई दिल्ली,17सितम्बर(इ खबर टुडे)।भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह का सोमवार सुबह 9.30 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं रविवार शाम पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित उनके घर पर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. पीएम ने शनिवार को ट्वीट कर मार्शल अर्जन सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की थी.

सोमवार के दिन मार्शल अर्जन सिंह के सम्मान में राजधानी की सभी सरकारी इमारतों पर लगा राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया जाएगा. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है. वहीं देश के इस सबसे बड़े सिपाही के निधन के बाद देश भर में शोक की लहर है और हर क्षेत्र की हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ी हैं.

98 वर्षीय नायक को सेना के रिचर्स एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार शाम उनका निधन हो गया. अर्जन सिंह का पार्थिव शरीर दिल्ली के 7A कौटिल्य मार्ग स्थित उनके आवास में रखा गया है, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, तीनों सेना प्रमुख सहित कई दूसरे गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. यहां से सोमवार सुबह करीब 8.15 बजे उनका शव नारायणा स्थित बरार स्क्वैयर ले जाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान वायुसेना के विमानों के साथ बंदूकों की सलामी दी जाएगी.

अर्जन सिंह वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायक थे और इकलौते वायु सेना अधिकारी थे जिन्हें ‘फाइव स्टार रैंक’ दिया गया था. उन्हें 44 साल की उम्र में ही भारतीय वायु सेना का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई, जिसे उन्होंने शानदार तरीके से निभाया. वर्ष 1965 की लड़ाई में जब भारतीय वायु सेना अग्रिम मोर्चे पर थी, तब वह उसके प्रमुख थे.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds