January 24, 2025

मार्तंड राव पवार का निधन,अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह 9:00 बजे

रतलाम,17 सितंबर (इ खबर टुडे)।सेवानिवृत्त शिक्षक एवं सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय रहे श्री मार्तंड राव पवार का आज दोपहर निधन हो गया । वह 82 वर्ष के थे। श्री पवार  की अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह 9:00 बजे मराठों का वास स्थित उनके निवास से निकलेगी स्वर्गीय श्री पंवार ने लंबे समय तक गुजराती समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में सेवाएं दी। सेवानिवृत्ति के पश्चात वे सामाजिक कार्यों में और अधिक सक्रिय हो गए थे। श्री मार्तंड राव पवार ने वर्षों पूर्व सन 1961 में प्रसाद साहित्य मंडल की स्थापना की थी। प्रसाद साहित्य मंडल के माध्यम से वे निरंतर साहित्य और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते थे ।इसके अलावा वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी सक्रिय थे।  वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल्यकाल से स्वयं सेवक थे ।श्री पवार अंतिम क्षण तक सामाजिक कार्य में सक्रिय रहे । वे स्वयं अकेले पैदल ही शहर में घूमा करते थे और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते थे। आज शाम चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से शहर के साहित्यिक एवं सामाजिक क्षेत्र को अपूर्णीय क्षति हुई है। उनके निधन के समाचार से उनके मित्र परिजनों व परिचितों में शोक व्याप्त है। श्री पवार  की अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह 9:00 बजे मराठों का वास स्थित उनके निवास से निकलेगी तथा उनका अंतिम संस्कार त्रिवेणी मुक्तिधाम में किया जाएगा।

You may have missed