रतलाम

मारुति वेन से बस टकराई, चार की मौत, चार घायल

रतलाम, ३० अप्रैल (ई-खबर टुडे)। बडऩगर-बदनावर रोड पर सोमवार सुबह ११.३० बजे बस-मारुति वेन की भिड़ंत में दो महिलाओं सहित चार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में घायल चार लोगों को रतलाम सीएचएल अपोलो जैन दिवाकर हास्पिटल भर्ती कराया गया जहां से एक बालक को इंदौर रैफर कर दिया गया।

 मृतक उज्जैन तथा राघौगढ़ निवासी हैं। पुलिस के अनुसार उज्जैन से बदनावर आ रही के. यादव की बस क्रमांक एमपी ०९ एफए ०२८४ तथा रतलाम से उज्जैन जा रही मारुति वेन क्रमांक एमपी ०८ बीए ०६१७ चौपाटी टर्न से आगे टकरा गई। दुर्घटना में राघौगढ़ निवासी मारुति चालक महेंद्रसिंह के अलावा कार में सवार रवींद्र जोशी, वंदना पति आलोक तिवारी तथा मंजू पति सुनील जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल ४६ वर्षीय सुुुुनिल पिता रवींद्र जोशी, ८ वर्षीय गुंजन पिता सुनील जोशी, १२ वर्षीय अनुराग पिता आलोक तिवारी सभी निवासी राघोगढ़ तथा दिव्यांश पिता राजेश तिवारी निवासी रतलाम को रतलाम सीएचएल अपोलो हास्पिटल भर्ती कराया गया जहां से अनुराग को गंभीर हालत में इंदौर रैफर कर दिया गया है।
इप्का के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे
दुर्घटना के हताहत इप्का के लेबर कांट्रेक्टर राजेश तिवारी के रिश्तेदार हैं। वे वेदव्यास कॉलोनी में श्री तिवारी के  नवनिर्मित मकान के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को  रतलाम आए थे। सोमवार को उज्जैन होते हुए वापस राघौगढ़ जा रहे थे कि बदनावर में दुर्घटना हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता प्रदीप उपाध्याय, कांग्रेस नेता महेंद्र कटारिया, इप्का के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम कोठारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी हास्पिटल पहुंच गए थे।

Related Articles

Back to top button