January 23, 2025

माओवादियों ने डीएम को अगवा किया, ड्राइवर की हत्या

रायपुर 21 अप्रैल,(इ खबरटुडे) . छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जिलाधिकारी को बाइक सवार माओवादियों ने अगवा कर लिया है। रिपोर्टों के मुताबिक बाइकों पर आए करीब 15 माओवादियों ने सुकमा के जिलाधिकारी एलेक्स पॉल मेनन के ड्राइवर की हत्या की और उन्हें बाइक पर ही ले गए।

डीएम के अगवा होने की खबर के बाद भारी तादाद में सुरक्षाबलों को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है।

जिलाधिकारी एलेक्स पॉल जिले के एक गांव में दौरा करने गए थे। वहां माओवादी भी ग्रामीण बनकर सभा में बैठ गए।  माओवादियों ने जिलाधिकारी को अपने गांव की समस्याएं सुनाने के बहाने अपने साथ चलने के लिए राजी कर लिया। रास्ते में माओवादियों ने हमला किया जिसमें जिलाधिकारी के अंगरक्षक घायल हो गया और ड्राइवर की मौत हो गई।

जिलाधिकारी के साथ एसडीएम का भी अपहरण किया गया था लेकिन उन्हें बीच रास्ते में ही छोड़ दिया गया। वहीं सिविल सर्विस डे पर जिलाधिकारी के अपहरण के बाद गृह मंत्रालय सकते में आ गया है और राज्य सरकार से किसी भी सूरत में अपहृत जिलाधिकारी की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

You may have missed