December 25, 2024

महापौर, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी किया सामुहिक योग

News No 635 (5)

तृतीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तीन हजार से अधिक बच्चों ने किया योग

रतलाम ,21 जून (इ खबरटुडे)। नेहरू स्टेडियम रतलाम में आज तृतीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित सामुहिक योग कार्यक्रम में महापौर डॉ. सुनिता यार्दे, कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक अमितसिंह, एडीएम डॉ. कैलाश बुन्देला सहित तीन हजार से अधिक विद्यालयीन छात्र-छात्राआंे, जनप्रतिनिधियों और अधिकारी, कर्मचारियों ने सम्मिलित होकर योग किया। मानसिक और शारीरिक स्वस्थता के लिये योग से बेहतर उपाय कोई नहीं। इस मूल मंत्र को दृष्टिगत रखते हुए योग करें- निरोग रहे।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सभी 6ः30 बजे नेहरू स्टेडियम में एकत्रित हुए। पश्चात 6ः47 बजे मध्यप्रदेश गान हुआ। इसके बाद मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का प्रसारण हुआ। पश्चात क्रमशः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के संदेशों का प्रसारण हुआ। इसके बाद आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार योग का सीधा प्रसारण दो एलईडी के माध्यम से किया गया। स्टेडियम में मौजूद महापौर, कलेक्टर, एसपी, एडीएम, नगर निगम सभापति अशोक पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, बलवंत भाटी एवं विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों ने सीधे प्रसारण के माध्यम से मिलने वाले दिशा निर्देशानुसार योग किया।
सामुहिक योग में रतलाम शहर के विभिन्न शासकीय, अशासकीय विद्यालय और स्वयंसेवी संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। सामुहिक योग कार्यक्रम में एनसीसी बटालियन के केडेटस अधिकारी, कर्मचारी, नर्सिग स्कूल की प्रक्षिसु नर्से, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी संस्थान, पतंजली संस्थान के साथ ही उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महारानी लक्ष्मीबाई, कन्या उ.मा.वि., नवीन कन्या उ.मा.वि., जवाहर उ.मा.वि., केन्द्रीय विद्यालय, नोबल इंटरनेशनल स्कूल, गुरूतेग बहादुर उ.मा.वि., हिमालया इंटरनेशनल स्कूल, गुजराती समाज उ.मा.वि., सेंट जोसेफ कांवेंट स्कूल, मार्निग स्टार स्कूल, सांई श्री एकेडमी, गुरू रामदास उ.मा.वि., सररस्वी विद्यालय मंदिर, बोधी इन्टरनेशनल स्कूल के लगभग तीन हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने सामुहिक योग कार्यक्रम में सहभागिता की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds