January 23, 2025

महाकाल की वेबसाइट पाकिस्तानियों द्वारा हैक

उज्जैन 30 अप्रेल (इ खबर टुडे)। । दुनियाभर में आस्था के प्रतीक मंदिर की वेबसाइट पर पाक हैकरों ने रक्त रंजित अंग्रेजी शब्दों में “पाक सायबर हंटर” लिख दिया था । साइट ओपन करते ही मंदिर के स्मृति चिह्न व तस्वीरें की बजाए पाकिस्तान से जुड़ी हुई बातें और जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे अभियान विरोधी बातें अंग्रेजी भाषा में अंकित कर दी गई थी । पाक सायबर का दावा करने वाले खुराफातियों ने वेबसाइट पर कुछ फोटो भी लोड किए थे । महाकाल की लाइव दर्शन की वेबसाईट लगभग चार घंटे तक हैक रही । पुलिस के सायबर विशेषज्ञ वेबसाइट को हैक किये जाने के कारणों की जाच कर रहे है ।

दुनियाभर में प्रसिद्ध महाकाल मंदिर प्रशासन ने लाइव दर्शन के लिए वेब साईट बना राखी है । वेब साईट पर महाकाल के लाइव दर्शन होते है । रविवार शाम यह वेबसाइट पाकिस्तानी हैकरों हैक कर ली थी तथा चार घंटे तक है रहने के बाद इसे सुधार जा सका । इसी शाम विक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट भी हैक कर ली गई थी ।

You may have missed