November 24, 2024

मशहूर एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी भाजपा में शामिल, ममता के खिलाफ लड़ चुकी हैं चुनाव

नई दिल्ली,02जनवरी(इ खबरटुडे)।80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। मौसमी ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। आगामी लोकसभा चुनाव में मिशन पश्चिम बंगाल के मद्देनजर भाजपा के लिए मौसमी का पार्टी में शामिल होना अहम माना जा रहा है।हालांकि उन्हें पार्टी किस लोकसभा से टिकट देगी, देगी या नहीं देगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है, फिर भी बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान वह भाजपा का एक लोकप्रिय चेहरा होंगी।

मौसमी चटर्जी 2004 के बाद सक्रिय राजनीति में वापसी कर रही हैं। साल 2004 में मौसमी ने बंगाल से कांग्रेस के टिकट पर ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गई थीं। 15 साल बाद वह भाजपा में शामिल हुई हैं और कयास लगाया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में किसी एक लोकसभा सीट से वह एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा सकती हैं।

असली नाम इंदिरा चटर्जी
26 अप्रैल 1948 को कोलकाता में जन्मी मौसमी चटर्जी का जन्म हुआ था। परिवार में कोई राजनीति में नहीं रहे हैं। पिता प्रांतोष चट्टोपाध्याय एक आर्मी ऑफिसर,जबकि दादा जज थे। उन्होंने स्कूल टाइम में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उनका असली नाम इंदिरा चटर्जी था, लेकिन उनका नाम मशहूर बंगाली फिल्म निर्देशक तरुण मजूमदार ने उनका नाम बदलकर मौसमी चटर्जी रख दिया। उन्होंने जयंत मुखर्जी से शादी की और महज 18 साल की उम्र में मां बनीं।

पायल और मेघा उनकी दो बेटियां हैं। बंगाली फ़िल्म बालिका बधू के बाद बॉलीवुड में मौसमी ने अपने कैरियर की शुरूआत वर्ष 1972 में प्रदर्शित फ़िल्म अनुराग से की। नेत्रहीन लड़की का किरदार निभाने पर उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फ़िल्म फेयर पुरस्कार से नॉमिनेट किया गया था।

कच्चे धागे, जहरीला इंसान, स्वर्ग नरक, फूल खिले है गुलशन गुलशन, मांग भरो सजना, ज्योति बने ज्वाला, दासी, अंगूर,घर एक मंदिर, घायल, संतान, जल्लाद, करीब, ज़िंदगी रॉक्स आदि उनकी चर्चित फिल्में हैं। वह अंतिम बार 2015 में आई फिल्म पीकू में दिखी थीं।

You may have missed