October 5, 2024

मप्रः कमलनाथ सरकार को BSP विधायक का अल्टीमेटम,हमारी वजह से ही कांग्रेस की सरकार बनी

दमोह,23 जनवरी(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से बसपा विधायक रामबाई ने कहा है कि वह अभी कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रही हैं, लेकिन फरवरी तक ही इंतजार करेंगी। इसके बाद वह विचार करेंगी कि कमलनाथ सरकार को समर्थन दें या न दें।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 24 जनवरी तक मंत्री बनाने की बात कही थी। अभी तक तो नहीं बनाया, अब देखते हैं आगे क्या होगा। अभी मजबूरी में धैर्य तो रखना ही पड़ेगा। जहां तक मंत्री बनाने की बात है, तो वह मंत्री बनाएंगे। हमारी वजह से ही कांग्रेस की सरकार बनी है। जनता ने सत्ता परिवर्तन किया है, हम जनता का सम्मान करते हैं। हम कमलनाथजी पर विश्वास करते हैं। उन्हें पहले ही हम लोगों को मंत्री बना देना था। हालांकि, कल क्या हो सकता है, कुछ नहीं कहा जा सकता, इसलिए अभी कुछ कहना ठीक नहीं है।

किसान के रुपये कराए वापस, बाबू से कान पकड़वाए
बसपा विधायक रामबाई का मंगलवार को एक और वीडियो वायरल हुआ है। विधायक ने इस बार बटियागढ़ तहसील के बाबू निरपत से किसान से रिश्वत के तौर पर लिए गए 3000 रुपये वापस कराए। रामबाई ने बाबू से कान पकड़ाए और दोबारा ऐसा न करने की हिदायत भी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान और कर्मचारी भी मौजूद रहे। वीडियो में रामबाई कहती दिख रही हैं कि किसी गरीब के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए। हम बार-बार कह चुके हैं। फिर भी आप लोग नहीं मान रहे हैं। दरअसल, रामबाई से किसानों ने बटियागढ़ तहसील के बाबू की शिकायत की थी कि किसानों से रुपये लिए जाते हैं।

रामबाई ने मंत्री के बंगले पर लगाया अपना ताला
रामबाई ने खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल को भोपाल में आवंटित बंगले पर अपना ताला लगा दिया। मामले का पता चलने के बाद लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने मंगलवार देर रात ताला तोड़ दिया। ताला तोड़ने की खबर लगने के बाद विधायक ने नाराजगी जताई और सरकार के खिलाफ धरना देने की धमकी दी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds