मन की बात में बोले पीएम, खुशी है कि अक्टूबर में नेताजी के परिवार से मिलूंगा
नयी दिल्ली,20 सितम्बर (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो के जरिए ‘मन की बात’ की. पीएम ने इस बार मन की बात में नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े मसलों पर अपनी बात कही. पीएम रेडियो को जरिए वह 12 वीं बार जनता से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आने वाले अक्टूबर महीने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फैमिली के 50 से ज्यादा मेंबर्स पीएम आवास पर आ रहे हैं. मैं उनका स्वागत करने को लेकर उत्सुक हूं. उन्होने कहा कि इस साल मैं मई में कोलकाता गया था.
नेताजी के परिवार से मिला. नेताजी के परिवार के सभी सदस्यों को दिल्ली बुलाया हूं. खुशी है अक्टूबर में नेताजी के परिवार से मिलूंगा
पीएम ने कहा कि मन की बात से मुझे बहुत कुछ मिला. जन शक्ति अपार होती है, मन की बात से सीखा, मन की बात से मुझे पूरे देश से सुझाव मिलते हैं. उन्होने कहा कि लोकतंत्र में जन शक्ति का बड़ा महत्व है. जनता-जनार्दन ईश्वर का अंश होता है. पीएम ने लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि देश के 30 लाख लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ी. पूरे देश के 55 हजार लोगों ने मुझे कॉल करके मैसेज दिए हैं. खादी को बढ़ावा मिला, गरीब के घर चूल्हा चलाने के लिए लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ी.
1965 के युद्ध का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि 1965 भारत-पाक युद्ध की शौर्यांजलि प्रदर्शनी देख कर सेना पर गर्व महसूस हुआ. आधे घंटे के लिए गया, लेकिन 2 से ढाई घंटे रुका. पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग एक बार इस प्रदर्शनी को जरूर देखें.
इतिहास हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है. इतिहास से अगर नाता छूट जाता है, तो इतिहास बनाने की