January 23, 2025

मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस का कायर्क्रम पुलिस लाईन में आयोजित होगा

News No. 1029 (6)

????????????????????????????????????

रतलाम,28 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस का कार्यक्रम रतलाम जिलें में पुलिस लाईन परिसर में किया जाएगा कार्यक्रम प्रात: 10:30 बजे शूरू होगा कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को लेकर पुलिस लाईन कार्यालय पर कलेक्‍टर श्रीमति तन्‍वी सुन्द्रियाल एवं एसपी सहित जिला अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में दिए निर्देशानुसार रतलाम जिलें में मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस के कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि द्वारा ध्‍वजारोहण किया जाएगा तत्‍पश्‍चात राष्‍ट्रीय गान होगा तथा माननीय मुख्‍यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा इसके बाद उपस्थित जनसमुह को प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए दृढ प्रतिज्ञ होने का संकल्‍प दिलाया जाएगा। विभिन्‍न क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले व्‍यक्तियों को पुरूस्‍कृत किया जाएगा ।

सांस्‍कृतिक समारोह तथा मध्‍यप्रदेश 2022 संकल्‍प पर एकाग्र कार्यक्रम किया जाएगा तथा लघु फिल्‍म का प्रदर्शन किया जाएगा। शाम 7 बजे गुलाब चक्‍कर कलेक्‍टोरेट परिसर पर रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें कार्यक्रम के दूसरे दिन 2 नवम्‍बर को महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम भजन लोकगायन मेला प्रतियोगिताएं स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी कार्यशाला हस्‍तनिर्मित व्‍यंजनों के स्‍टाल आदि कालिका माता मंदिर परिसर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा शाम 4 से 7 के बीच किया जाएगा।

कार्यक्रम के तीसरे दिन 3 नवम्‍बर को युवाओं कृषकों की भागीदारी के कार्यक्रम खेलकूद प्रतियोगिताएं आदि का आयोजन पुलिस लाईन परिसर में किया जाएगा इसके लिए अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम को दायित्‍व सौपा गया है।

विकासखण्‍ड स्‍तर पर भी जिला स्‍तर के अनुरूप कार्यक्रम होंगे जिसमें मुख्‍य अतिथि उस विकासखंड मुख्‍यालय के माननीय विधायक होगें यदि माननीय विधायक के क्षेत्र में दो मुख्‍यालय है तो वो किसी एक का चयन कर सकेगें इस संबंध में कलेक्‍टर आवश्‍यक समन्‍वय करेंगे ऐसे विकासखंड जहा माननीय विधायक उपलब्‍ध न हो सके वहा संबंधित जनपद अध्‍यक्ष मुख्‍य अतिथि रहेगें।

विकासखंड मुख्‍यालय पर स्थित नगरपालिका अथवा नगर परिषद में पृथक से कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा विकासखंड मुख्‍यालय से भिन्‍न स्‍थान पर स्थित नगर पालिका/नगर परिषद के क्षेत्र में उपरोक्‍तानुसार ही कार्यक्रम होगा जिसके मुख्‍य अतिथि नगरीय निकाय के अध्‍यक्ष होगें।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गणमान्‍य नागरिक, उद्योगपति,व्‍यवसायी, समाजसेवी, धर्मगुरू,स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के प्रतिनिधि, अधिकारी, रेलवे अधिकारी, आर्मी पोस्‍ट के अधिकारी, स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीद सेनिकों के परिवार, इलेक्‍ट्रानिक्‍स एवं प्रिट मीडिया प्रतिनिधि आमंत्रित रहेंगें कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गो की भागीदारी रहेगी।

You may have missed