January 23, 2025

मध्य प्रदेश:12वीं में 68.81% बच्चे पास, लड़कियां फिर आगे

mp board

भोपाल,27 जुलाई (इ खबरटुडे)।मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं कक्षा के साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट घोषणा के लिए बोर्ड द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में की गई। इस बार 12वीं कक्षा में 68.81% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार हायर सेकंडरी परीक्षा (12वीं कक्षा) में 68.81% नियमित परीक्षार्थी पास हुए हैं। वहीं 28.70% परीक्षार्थी वे उत्तीर्ण हुए हैं जिन्होंने प्रायवेट परीक्षा दी थी। जो नियमित परीक्षार्थी पास हुए हैं उनमें 64.66% छात्र और 73.40% छात्राएं शामिल हैं। ऐसे में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है।

इसी तरह सरकारी विद्यालयों का प्रदर्शन इस बार प्रायवेट स्कूलों से काफी बेहतर रहा। इस बार सरकारी विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.43% रहा है, जबकि प्रायवेट विद्यालयों में 64.93% बच्चे ही पास हो पाए। स्ट्रीम वाइस मेरिट लिस्ट की बात की जाए तो सबसे ज्यादा साइंस मैथ्स ग्रुप के 37 बच्चों ने प्रादेशिक मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। दूसरे क्रम पर कॉमर्स (34 विद्यार्थी), फिर साइंस बायोलॉजी व आर्ट्स स्ट्रीम के 19-19 बच्चे, फिर कृषि के 7 और अंत में फाइन आर्ट्स व होम साइंस के 5 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई।

बोर्ड ने बताया कि इस बार 12वीं की परीक्षा में नियमित परीक्षार्थी के रुप में 6 लाख 60574 और प्रायवेट के रुप में 1 लाख 24282 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार 2 लाख 77750 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1 लाख 61544 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में, 14704 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, जबकि 10 परीक्षार्थी भी उत्तीर्ण

हुए। वहीं 97960 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री आई, वहीं 835 नियमित छात्रों का परीक्षाफल अंकों की पुष्टि नहीं हो पाने के कारण फिलहाल रोका गया है।

You may have missed